रोगी: sufferer patient sick person case valetudinarian
कक्ष: armpit axil orbit hall cabin bay chamber vault
उदाहरण वाक्य
1.
आवश्यक टिप्पणी: अस्पताल के रोगी कक्ष अथवा
2.
अस्पताल में दो सौ बिस्तर होंगे और बाह्य रोगी कक्ष में प्रतिदिन एक हजार मरीजों के इलाज की व्यवस्था रहेगी।
3.
धमतरी जिला अस्पताल की जीवन-दीप समिति ने समिति के फंड से अतिरिक्त बाह्य रोगी कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है।
4.
उन्होंने निरीक्षण की शुरूआत अस्पताल के बाह्य रोगी कक्ष से की बाद में उन्होंने अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वार्डों का भ्रमण भी किया।
5.
बताते हैं कि ट्रामा यूनिट की स्थापना जिला चिकित्सालय के ब्हाय रोगी कक्ष के पीछे अंदर घुमावदार रास्ते के बाद की जा रही है।
6.
नर्सिंग होम में बम रखे होने के बारे में जिस वक्त फोन किया गया, उस समय अस्पताल के बाह्य रोगी कक्ष में करीब 30 मरीज भर्ती थे।
7.
उन्हें कई दिनों से मानसिक रोगियों के अस्पताल (VIMHANS, Lajpat Nagar, New Delhi) के मानसिक रोगी कक्ष संखा 2 (दों) डॉक्टर कुशल जैन की देखरेख में लगभग कैद की अवस्था में रखा गया है न ही उन्हें किसी से मिलने की इजाजत है और न ही किसी से बातचीत की (यहां तक की अस्पताल स्टाफ से भी).
8.
मुख्यमंत्री सवेरे 10. 30 बजे राजधानी रायपुर में मान विमानतल स्थित एक निजी होटल में 'छत्तीसगढ़ के दस वर्ष विकास, चुनौतियां व संभावनाएं' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सेमिनार का उद्धाटन करने बाद पूर्वान्ह 11.15 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे, जहां वे दोपहर 12.45 बजे जिला चिकित्सालय के नव-निर्मित बाह्य रोगी कक्ष (ओ.पी.डी.) का लोकार्पण करेंगे और दोपहर 1.05 बजे दर्रीपारा में जीवन ज्योति अस्पताल के लोकार्पण और दोपहर 1.20 बजे नगर निगम अम्बिकापुर के मुख्य भवन व निर्माणाधीन हॉकी स्टेडियम के भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे।